फिरोजाबाद शहरFirozabad News

Firozabad News: बैकर्स निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जल्द ऋण स्वीकृत करें अन्यथा उनके विरूद्ध होगी कार्यवाही-डीएम

Firozabad News: Bankers should approve the loan as soon as possible as per the set target otherwise action will be taken against them - DM

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डाॅ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता मेें सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा मेें पाया कि अधिकतर बैंक शाखाऐं अभी भी ऋण स्वीकृति मेें हिलाहवाली कर रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी कि वह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जल्द ऋण स्वीकृत करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक बैंक शाख द्वारा ऋण स्वीकृति प्रगति की एक-एक कर सभी योजनावार समीक्षा की। उन्होने कहा कि योजना के लाभार्थियों को बैंकों के द्वारा बार-बार चक्कर लगवाऐं जा रहें है, यह स्थिति ठीक नही है। अगली बैठक तक लम्बित आवेदनों को स्वीकृत किया जाए और लाभार्थियों को ऋण वितरित कर दिया जाए।

इसी प्रकार उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकलां रोजगार योजना, मत्स्य पालन योजना, फसली ऋण एवं किसान के्रडिट कार्ड योजना, एनआरएलएम योजना, पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स योजना आदि योजनाओं की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की और सम्बन्धित बैंकों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष जल्द ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीएफओ विकास नायक, वित्त निगम संजय सिंह, नावार्ड के विशाल आनन्द, आरबीआई के शिव सिंह अधिकारी, एलडीएम सुरेश करीरा, डीएसओ स्वीटी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहें।

Advertisement BA

Related Articles

Back to top button
होम
न्यूज़
जॉब्स
लिंक्स
वीडियो
इन्फो.